Begin typing your search above and press return to search.
State

आईसीसी की एक गलती से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, आउटफील्ड गीली होने के कारण भारत कनाडा मैच रद्द

Tripada Dwivedi
15 Jun 2024 11:20 PM IST
आईसीसी की एक गलती से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, आउटफील्ड गीली होने के कारण भारत कनाडा मैच रद्द
x

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच मैच नहीं होगा। फ्लोरिडा में लागातार बारिश के कारण मैदान गीली हो गई है जिसकी वजह से ये मैच नहीं हो सका। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब मैदान पर खेलने लायक स्थिति नहीं बन सकी और इसी कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया। इससे टीम इंडिया को नुकसान भुगतना पड़ा।

फ्लोरिडा में इस समय लगातार बारिश हो रही है। वहीं कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात हैं। बारिश के कारण ही शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड का मैच नहीं हो सका था। इसके बाद भी बारिश हुई लेकिन आईसीसी ने मैदान को कवर नहीं किया था। सिर्फ पिच पर कवर्स थे बाकी मैदान खुला था। इसी कारण मैदान गीला ही रहा और खेलने लायक स्थिति नहीं बन सकी। काफी कोशिशों के बाद भी मैच नहीं हो सका।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अमेरिका को पूरी तैयारी के साथ इस मैजबानी के लिए तैयार रहना था क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट में ये गलती नहीं की जा सकती। उन्होंने भी माना की मैदान पर कवर्स होने चाहिए थे।

Next Story