Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टी20 सीरीज का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया, उप-कप्तान शुभमन गिल बने

Tripada Dwivedi
18 July 2024 4:15 PM GMT
टी20 सीरीज का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया, उप-कप्तान शुभमन गिल बने
x

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की आज घोषणा कर दी गई। इस टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। विराट कोहली भी इस वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।

बता दें टी20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं। इनके अलावा बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है।

शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराने वाली टीम के नौ खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर टी-20 टीम का हिस्सा होंगे। इस दौरे में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में नही हैं। इनके अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, जीतेश शर्मा और साई सुदर्शन भी श्रीलंका दौरे में नही हैं।

इस टीम में ये खिलाड़ी शामिल किए गए है।

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

Next Story