Begin typing your search above and press return to search.
State

वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार! जानें दिल्ली पुलिस आयुक्त को क्या दिया निर्देश

Tripada Dwivedi
11 Nov 2024 4:00 PM IST
वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार! जानें दिल्ली पुलिस आयुक्त को क्या दिया निर्देश
x

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पटाखों पर प्रतिबंध के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया उसका मानना ​​है कि कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है जो प्रदूषण को बढ़ावा देती हो या लोगों के स्वास्थ्य के साथ समझौता करती हो।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों को रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए एक व्यक्तिगत हलफनामा दायर करने का भी निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सभी एनसीआर राज्यों को निर्देश दिया कि वे उसके सामने आएं और प्रदूषण को न्यूनतम रखने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में सूचित करें।

Next Story