Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की चिकित्सा सहायता पर पंजाब सरकार को दिया 6 जनवरी तक का समय

Tripada Dwivedi
2 Jan 2025 12:53 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की चिकित्सा सहायता पर पंजाब सरकार को दिया 6 जनवरी तक का समय
x

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता और अस्पताल में भर्ती कराने के अपने 20 दिसंबर के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए 6 जनवरी तक का समय दिया है। दल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं और उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति पर कोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव को 6 जनवरी से पहले अनुपालन हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि दल्लेवाल को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

बता दें, जगजीत सिंह दल्लेवाल किसानों के मुद्दों को लेकर 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं। इसके बाद से उनकी हालत लगातार खराब हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट किया है कि मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी, जिसमें सरकार को यह बताना होगा कि आदेश का पालन किस हद तक किया गया है।

Next Story