Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भूकंप के तेज झटकों से दहला उत्तराखंड, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता।

Harish Thapliyal
3 Oct 2023 10:31 AM GMT
भूकंप के तेज झटकों से दहला उत्तराखंड, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता।
x

देहरादून। उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। देहरादून और ऋषिकेश भूकंप के तेज झटकों से दहल गया। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप करीब 2 बज के 51 मिनट पर महसूस हुआ

देहरादून में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके साथ ही ऋषिकेश और चमोली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

रिक्‍टर स्‍केल क्या होता है?

अमेरिकी भू-विज्ञानी चार्ल्‍स एफ रिक्‍टर ने सन 1935 में एक ऐसे उपकरण का इजाद किया, जो पृथ्वी की सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को माप सकता था। इस उपकरण के जरिए भूकंपीय तरंगों को आंकड़ों में परिवर्तित किया जा सकता है। रिक्‍टर स्‍केल आमतौर पर लॉगरिथम के अनुसार कार्य करता है। इसके अनुसार एक संपूर्ण अंक अपने मूल अर्थ के 10 गुना अर्थ में व्यक्त होता है। रिक्‍टर स्‍केल में 10 अधिकतम वेग को दर्शाता है।

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story