Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सपा ने संभल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की! कहा- संभल हिंसा की जांच शीर्ष अदालत के जज की निगरानी में होनी चाहिए

Tripada Dwivedi
29 Nov 2024 2:06 PM IST
सपा ने संभल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की! कहा- संभल हिंसा की जांच शीर्ष अदालत के जज की निगरानी में होनी चाहिए
x

नई दिल्ली। संभल जामा मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया है कि मामले में फिलहाल कोई अभी कोई एक्शन ना ले। इसपर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की सराहना करते हैं। कार्यवाही को 6 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है और रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखने को कहा गया है। हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे कि संभल हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में होनी चाहिए। अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए और निलंबित किया जाना चाहिए।

वहीं सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के हित में अच्छा फैसला दिया है। देश के लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए। जहां तक ​​आयोग का सवाल है, यह केवल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। इतने लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने गोलियां चलाई हैं। दूसरे सर्वेक्षण की क्या जरूरत थी। वहां की पुलिस और जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है।

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होगी।

Next Story