Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राज्यसभा में सपा सांसद ने कहा- उपचुनाव में हुए घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए हुई संभल हिंसा

Tripada Dwivedi
3 Dec 2024 12:22 PM IST
राज्यसभा में सपा सांसद ने कहा- उपचुनाव में हुए घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए हुई संभल हिंसा
x

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल ने संभल हिंसा मामले को लेकर राज्यसभा में मुद्दा उठाया।

राम गोपाल यादव ने कहा कि 24 दिसंबर को सुबह 6 बजे पूरे संभल में पुलिस तैनात कर दी गई। संभल के लोगों को पता ही नहीं था कि पुलिस क्यों तैनात की जा रही है। कुछ देर बाद डीएम, एसएसपी, वकील और कुछ लोग पुलिस के साथ ढोल बजाते हुए मस्जिद में घुस गए। भीड़ को शक था कि वे मस्जिद में तोड़फोड़ करने जा रहे हैं। एसडीएम ने पानी की टंकी खोली और जब पानी बाहर निकलने लगा तो लोगों को शक हुआ कि उसमें कुछ गड़बड़ है और फिर अशांति फैल गई। पुलिस ने गोलियां चलाईं, 5 लोग मारे गए, 20 लोग घायल हुए, सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज हुए और कई लोग जेल में हैं, जो पकड़े गए उन्हें बुरी तरह पीटा गया।

उन्होंने कहा कि मैं और कई अन्य लोग मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में पहले जो चुनाव हुए थे उसमें पड़ोसी जिलों की पुलिस ने किसी को वोट नहीं डालने दिया और जबरन चुनाव पर कब्जा कर लिया। यह सब एक तरह से उससे ध्यान हटाने के लिए हुआ।

Next Story