Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी उपचुनाव पर सपा सांसद डिंपल यादव ने की जीत का दावा, कहा- यह सरकार जनता के सपने पूरे करने में अक्षम है

Neelu Keshari
26 Oct 2024 5:31 PM IST
यूपी उपचुनाव पर सपा सांसद डिंपल यादव ने की जीत का दावा, कहा- यह सरकार जनता के सपने पूरे करने में अक्षम है
x

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं में बयानबाजी का दौर भी जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए इस चुनाव में जीत का दावा की है।

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (उपचुनाव के लिए) तैयार है। पिछले चुनावों में भी समाजवादी पार्टी तैयार थी। आने वाले उपचुनावों के लिए भी हमारी तैयारी पूरी है। हम जनता के मुद्दों पर उपचुनाव लड़ेंगे। युवा और महिलाएं निराश हैं। स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली का बुरा हाल है। यह सरकार जनता के सपने पूरे करने में अक्षम है।

डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा है और जो सभी समाज को लेकर चलने की बात हो रही है, ये(भाजपा) लोग बात तो करेंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे। ये(भाजपा) जाति जनगणना नहीं कराएंगे जिसकी लगातार मांग रही है, मेरा मानना है कि आने वाले उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी।

Next Story