- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली-जयपुर नेशनल...
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर ट्रोले से टकराई स्लीपर बस, तीन लोगों की मौत, 47 घायल, सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे दिल्ली
नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर आज बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ट्रोले से टकरा गई जिसमें बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कोटपूलती कंपरपुरा के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह करीब पांच बजे हुआ है। स्लीपर बस में सवार लोग अजमेर से दादा स्वामी के सत्संग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे थे, इस दौरान वह आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
इस हादसे के बाद ट्रोले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। हादसे में घायल लोगों का हाल जानने के लिए कलेक्टर और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं मृतकों की पहचान अलवर निवासी माया, ब्यावर निवासी सुनीता साहू और बस के ड्राइवर जयपुर निवासी विशाल शर्मा के रूप में हुई है।