- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मंत्री आलमगीर आलम को...
मंत्री आलमगीर आलम को झटका, कोर्ट ने ED को दी 6 दिन की रिमांड, कल हुई थी गिरफ्तारी
रांची। झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी ने आज आलमगीर को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था। पेशी के बाद कोर्ट ने मंत्री को 6 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से आलमगीर आलम से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड की मांग की थी लेकिन फिलहाल 6 दिन के लिए रिमांड दी गई है।
10 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने अरेस्ट किया था। ईडी ने मंत्री आलमगीर से निजी सचिव और उनके सहायक के फ्लैट से 37 करोड़ रुपये नकदी बरामद की थी। इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम से भी ईडी ने करीब 15 घंटे पूछताछ की थी। आज पीएमएलए कोर्ट में आलमगीर आलम की पेशी की गई।
6 दिन में होगी कड़ी पूछताछ : पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को आलमगीर से पूछताछ कर जवाब दाखिल करने लिए फिलहाल 6 दिन की रिमांड दी है। इन 6 दिनों के बाद फिर पेशी होगी जिसमें ईडी इस मामले में अपनी दलील और रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करेगी।