Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में किसानों की समस्या पर शिवराज की चिट्ठी, आतिशी की तीखा प्रतिक्रिया

Nandani Shukla
2 Jan 2025 1:15 PM IST
दिल्ली में किसानों की समस्या पर शिवराज की चिट्ठी, आतिशी की तीखा प्रतिक्रिया
x

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव से पहले कई तरह के राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच, चिट्ठी का खेल भी लगातार जारी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के किसानों की स्थिति को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि को चिट्ठी लिखी है। उस चिट्ठी में लिखा-मैं यह पत्र आपको बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए। केंद्रीय सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं। केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं के न लागू होने के कारण, हमारे किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मैंने पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं के बारे में बताया था, लेकिन यह चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।

अब इसी चिट्ठी का जबाव देते हुए आतिशि ने कहा है कि बीजेपी का किसानों के बारे में बता करना वैसे ही है, जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसानों का जितनी बुरी हालत बीजेपी के समय हुआ उतना कभी नहीं हुआ। मोदी जी से कहिए उनसे बात करें। किसानों के साथ राजनीति करना बंद करें।

Next Story