Begin typing your search above and press return to search.
State

शिवसेना नेता का बड़ा बयान! सीएम के अलावा केंद्र में भी नहीं जाएंगे एकनाथ शिंदे

Tripada Dwivedi
29 Nov 2024 3:56 PM IST
शिवसेना नेता का बड़ा बयान! सीएम के अलावा केंद्र में भी नहीं जाएंगे एकनाथ शिंदे
x

मुंबई। महाराष्ट्र चुनावों में महायुति गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद अब सीएम के चेहरे के लिए सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री के रूप में केंद्र में नहीं जाएंगे। अगर वह उपमुख्यमंत्री का पद भी स्वीकार नहीं करते हैं, तो यह पद उनकी पार्टी के किसी और को दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे अगले सीएम के नाम के लिए भाजपा नेतृत्व के फैसले का “पूरी तरह से समर्थन” करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे। बता दें सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने गुरुवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की है। महाराष्ट्र में अगली सरकार के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर चर्चा की।

Next Story