Begin typing your search above and press return to search.
State

शिंदे ने किया त्याग, फडणनवीस के सिर पर सजेगा सीएम का ताज! जानें मुख्यमंत्री बनने के अंतिम क्षणों में शिंदे ने क्या कहा

Tripada Dwivedi
27 Nov 2024 4:59 PM IST
शिंदे ने किया त्याग, फडणनवीस के सिर पर सजेगा सीएम का ताज! जानें मुख्यमंत्री बनने के अंतिम क्षणों में शिंदे ने क्या कहा
x

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीएम पद के चेहरे को लेकर बाते साफ कर दी है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि जिसे पीएम मोदी और अमित शाह चाहेंगे वह ही महाराष्ट्र का सीएम होगा और यह फैसला मुझे मंजूर है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले 2-4 दिनों से आपने अफवाहें देखी होंगी कि कोई नाराज है। हम नाराज होने वाले लोग नहीं हैं। मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई बाधा नहीं है। आप फैसला करें। पीएम मोदी और अमित शाह का ही फैसला अंतिम होगा। इसलिए मैंने उन लोगों से फोन पर बात कर कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है। आप फैसला करें और हम फैसला स्वीकार करेंगे। मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला करेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। सीएम का मतलब आम आदमी होता है, मैंने यही सोचकर काम किया है। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए। मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया। मैंने पीएम मोदी से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो अपने मन में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं। जिस तरह से भाजपा के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं।

Next Story