Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शिमला भूस्खलन: समरहिल में मलबे से निकाले गए 14 शव, एसडीएम ने कहा- अभी और शव मिलने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

Abhay updhyay
16 Aug 2023 11:03 AM IST
शिमला भूस्खलन: समरहिल में मलबे से निकाले गए 14 शव, एसडीएम ने कहा- अभी और शव मिलने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी
x

शिमला के एसडीएम ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड ऑपरेशन में लगे हुए हैं. 14 शव बरामद कर लिए गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक 21 शव हो सकते हैं।

राजधानी शिमला के समर हिल क्षेत्र में 14 अगस्त को हुए भारी भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता ने कहा कि 14 शव बरामद किए गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हमने पुष्टि की है कि 21 शव हो सकते हैं, जिनमें से हमने पिछले दो दिनों में 14 शव बरामद किए हैं। एसडीएम शिमला ने कहा कि सर्च अभियान जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अगर हमें कोई सकारात्मक खबर मिलेगी कि कुछ लोग जीवित हैं तो हम उन्हें उचित तरीके से बचा लेंगे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story