Begin typing your search above and press return to search.
State

बदलापुर यौन शोषण मामले पर शरद पवार और सुप्रिया सुले ने दिया धरना, महाविकास अघाड़ी दल के नेता का विरोध प्रदर्शन जारी

Tripada Dwivedi
24 Aug 2024 11:43 AM IST
बदलापुर यौन शोषण मामले पर शरद पवार और सुप्रिया सुले ने दिया धरना, महाविकास अघाड़ी दल के नेता का विरोध प्रदर्शन जारी
x

पुणे। बदलापुर में दो बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले में आज महाविकास अघाड़ी दल के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एनसीपी-एससीपी कार्यकर्ताओं ने भी घटना के खिलाफ मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने एक घंटे के मौन प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

दोनों नेताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर राज्य में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वहीं आज इस मामले में महाविकास अघाड़ी दल ने आज महाराष्ट्र बंद का एलान किया था लेकिन शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि महाराष्ट्र बंद के फैसले को रद्द किया जाए। इसके बाद महा विकास अघाड़ी ने अब शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का फैसला लिया है।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने शहरों और गांवों के मुख्य चौराहों पर एक घंटे का मौन धारण करें।

Next Story