Begin typing your search above and press return to search.
State

बीजेपी में शामिल होने के कयास पर शैलजा ने लगाया विराम! कहा- मेरी रगों में कांग्रेस का खून है, मैं कहीं और नहीं जाऊंगी

Tripada Dwivedi
23 Sept 2024 3:47 PM IST
बीजेपी में शामिल होने के कयास पर शैलजा ने लगाया विराम! कहा- मेरी रगों में कांग्रेस का खून है, मैं कहीं और नहीं जाऊंगी
x

नई दिल्ली। सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। यहां तक कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर तक दे दिया था। इन सब बातों के बाद कुमारी सैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। मैं कहीं नहीं जाऊंगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है और इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं अन्यथा भाजपा के मन में कांग्रेस के नेताओं के लिए कोई नरम रुख नहीं है लेकिन इन बातों का कोई मतलब नहीं है। मैं आज जो कुछ भी हूं, कांग्रेस की वजह से हूं और मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस की सेवा की है। मैं 2-3 दिन में चुनाव प्रचार में शामिल हो जाऊंगी और कांग्रेस की सरकार बनाऊंगी। सालों तक पार्टी के पास कोई संगठन नहीं था लेकिन पार्टी कार्यकर्ता जमीन पर काम करते रहे, मेरे जैसे लोग सिर्फ भाषण देते हैं लेकिन यह पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं जो जमीन पर काम करते हैं और इसलिए उनकी अपेक्षाएं होती हैं। जब उन्हें जगह नहीं मिलती है तो वे इसकी तलाश में दूसरी जगहों पर जाते हैं क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ चीजें महसूस की हैं लेकिन मैं कहूंगी कि हम कांग्रेस में हैं और हम पार्टी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस सरकार बनाएगी और हम मिलकर उसे बनाएंगे।

Next Story