- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद के विभिन्न...
गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में सीवर पानी ओवरफ्लो, नागरिकों को हो रही मुश्किलें
गाजियाबाद। इंदिरापुरम में जगह-जगह सीवर का पानी ओवरफ्लो हो गया। सड़क से लेकर पार्कों तक में पानी भर गया। पार्क में पानी भरने से लोग टहलने तक नहीं जा रहे हैं। सड़क पर चलने तक के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
इंदिरापुरम के लोग काफी दिन से सीवर सफाई कराने की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जीडीए की टीम आती है और सीवर की सफाई के नाम पर खानापूरी कर चली जाती है। जिससे सीवर लाइन जाम हो चुकी है। सीवर का पानी सड़क पर भरने से बदबू फैल गई हैं। लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। पार्क में सीवर का पानी भरा देख लोग आक्रोशित हो गए। आरोप है कि नालियों की सफाई नहीं की गई है। जिससे नाली का पानी भी सड़क पर भरा है। लोगों ने बताया कि वैभव खंड, न्याय खंड और शक्ति खंड में कुछ गलियों में सीवर ओवरफ्लो है। अभय खंड के संजय चौहान ने बताया कि दुर्गंध की वजह से वह अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद करके रखते हैं। जिससे घर में दुर्गंध न फैले। वहीं बृज विहार में भी नाले का पानी सड़क पर भरा रहा। वैशाली में कई जगह सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी रही। जीडीए के अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही सीवर की सफाई कराई थी। फिर से सीवर लाइन की सफाई कराई जाएगी। नालों की पहले से ही सफाई करा दी गई थी।