Begin typing your search above and press return to search.
State

गुजरात में भरी बारिश से सात लोगों की मौत, 22 राज्यों में आज भी अलर्ट जारी, पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात

Tripada Dwivedi
28 Aug 2024 11:11 AM IST
गुजरात में भरी बारिश से सात लोगों की मौत, 22 राज्यों में आज भी अलर्ट जारी, पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात
x

वडोदरा। गुजरात में इस समय मौसम खराब हो चूका है। लगातार बारिश के कारण पूरा इलाका पानी में डूब चूका है। इसके चलते अब तक सात लोगों की जान भी जा चूकी है। 15,000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वहीं पानी में घिरे 300 लोगों को बचाया गया है। बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। देवभूमि द्वारका, आणंद, वडोदरा, खेड़ा, मोरबी और राजकोट जिले में बचाव अभियान में सेना की एक-एक कॉलम तैनात की गई है। मौसम विभाग ने आज भी 22 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारी बारिश की स्थिति के बारे में मुझसे टेलीफोन पर बात की और राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों के जीवन और पशुधन की सुरक्षा पर मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही, गुजरात को केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री लगातार गुजरात की चिंता कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। गुजरात के लोगों के लिए उनके दिल में गहरा स्नेह है। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान और जब भी जरूरत होती है, वे हमेशा गुजरात और गुजरात के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

Next Story