Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार महागठबंधन में बंट गई सीट, पप्पू यादव खाली हाथ

Neeraj Jha
29 March 2024 1:27 PM IST
बिहार महागठबंधन में बंट गई सीट, पप्पू यादव खाली हाथ
x


आरजेडी 26 सीट, कांग्रेस 9 और लेफ्ट पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी

पटना। बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया जिसमें आरजेडी 26 सीट, कांग्रेस 9 और लेफ्ट पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस बंटवारे के बाद पप्पू यादव खाली हाथ रह गए।

हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट पर अपनी दावेदारी जताई थी लेकिन लालू के सामने पप्पू की नहीं चली। पप्पू यादव को उम्मीद थी कि उन्हें अगर पूर्णिया नहीं तो सुपौल और मधेपुरा सीट से टिकट मिल जाएगी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

बता दें कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा से सांसद हैं। उधर, कन्हैया कुमार के सपनों पर भी पानी फिर गया। कन्हैया को बेगूसराय से कांग्रेस का टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन वह भी खाली हाथ रह गए।

उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था लेकिन इस बार लालू ने सीट बंटवारे में क्या जादू चलाया कि राजद को 26 सीट दे दी गई। आरजेडी को मिली सीटों में खासकर मुंगेर, जमुई, पाटलिपुत्र, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी आदि शामिल है। वहीं लेफ्ट बेगूसराय, खगड़िया सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Next Story