Begin typing your search above and press return to search.
State
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में डॉ. अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई
Tripada Dwivedi
24 Dec 2024 1:41 PM IST
x
चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम की आम सभा की बैठक मंगलवार को विवादों से घिर गई जब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विषय पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।
बैठक की शुरुआत में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक प्रस्ताव रखा, जिसमें उनके इस्तीफे की मांग की गई। इसके जवाब में बीजेपी के पार्षदों ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके जीवनकाल में नेहरू के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान बार-बार अपमानित किया।
जिससे बाद बहस ने उग्र रूप ले लिया। मामला तब और बिगड़ गया जब दोनों पक्षों के पार्षद आपस में धक्का-मुक्की और हाथापाई पर उतर आए। इसके चलते बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
Tripada Dwivedi
Next Story