Begin typing your search above and press return to search.
State

जेडीयू की बैठक में संजय झा को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठी

Tripada Dwivedi
29 Jun 2024 5:47 PM IST
जेडीयू की बैठक में संजय झा को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठी
x

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस वक्त जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संजय झा के नाम का प्रस्ताव लाया जिस पर जेडीयू के नेताओं ने सहमति दी।

वहीं जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में संगठन संबंधी कई प्रस्ताव लाए गए। जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज दिलाने पर भी चर्चा हुई।

जेडीयू की बैठक में जो प्रस्ताव दिए गए उसमें कहा गया कि जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता एक अनुशासित सिपाही की तरह काम करते हैं। लोकसभा चुनाव में बिहार में संगठन के सभी स्तरों पर पार्टी पदाधिकारी के साथ तालमेल और कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर संवाद ने सफलता का मार्ग प्रशस्त किया।

Next Story