Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में हंगामा, भीड़ ने की पुलिस पर पथराव

Tripada Dwivedi
20 Nov 2024 11:22 AM IST
यूपी उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में हंगामा, भीड़ ने की पुलिस पर पथराव
x

मुजफ्फनगर। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को उपचुनाव के मतदान हो रहे है। इसी दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मतदान के बीच हंगामें की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज के लोह बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को लेकर जब उनसे कहा तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया। मौके पर वहां पर पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौजूद रहे।

वहीं सपा के सीसामऊ से प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कहा कि मतदाताओं को मत का प्रयोग करने से रोका जा रहा है, कई लोगों के आईडी कार्ड फाड़ दिए गए हैं और जगह-जगह कोशिश की जा रही है कि मतदान न हो पाए। चुनाव आयोग के आदेश के बाद भी पुलिस आईडी कार्ड चेक कर परेशान कर रही है। नसीम सोलंकी ने कहा कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले गालियां बक रहे हैं और बाहर निकलने से मना कर रहे हैं।

Next Story