Begin typing your search above and press return to search.
State

RSS: अवध प्रांत में RSS ने किया बड़ा बदलाव, अयोध्या, गोंडा और सीतापुर के बदले विभाग प्रचारक

RSS: अवध प्रांत में RSS ने किया बड़ा बदलाव, अयोध्या, गोंडा और सीतापुर के बदले विभाग प्रचारक
x
आरएसएस ने अवध प्रांत मूं बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अयोध्या, गोंडा और सापुर के प्रचारक सहित कई पदाधिकारी बदलू गए हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अवध प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग के बाद एक बड़ा बदलाव किया है। अयोध्या, गोंडा और सीतापुर के विभागीय प्रचारक समेत कई जिलों में जिला प्रचारक बदल गये हैं. काशी प्रांत से कृष्णानंद को अयोध्या का मंडल प्रचारक बनाया गया है। कानपुर प्रांत से दीपेश को गोंडा का विभाग प्रचारक व बाराबंकी के जिला प्रचारक अभिषेक को नियुक्त किया गया है.

पूर्वी लखनऊ में कमलेश, पश्चिम में संदीप कुमार, उत्तर में सतीश और लखनऊ दक्षिण में अजीत को जिला प्रचारक नियुक्त किया गया है. लवकुश नगर में स्वामीनाथ, हरदोई में रवि प्रकाश, सीतापुर में पंकज, बिसवां में सुरेंद्र, बहराइच में अजय और नानपारा में अजय को जिला प्रचारक नियुक्त किया गया है.

अयोध्या जिले में राजेश, बाराबंकी में सुदीप और रामसनेहीघाट में देवेन्द्र को जिला प्रचारक नियुक्त किया गया है। भास्कर कुमार को विश्व संवाद केंद्र प्रमुख, जागेश्वर को राष्ट्रधर्म, सुधांशु को साकेत निलयम सह प्रमुख, आनंद को प्रांत सेवा प्रमुख और सुनील कुमार को प्रांत बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वार्ता 24 संवाददाता

वार्ता 24 संवाददाता

    Next Story