Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रॉबर्ट वाड्रा: क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका? रॉबर्ट वाड्रा बोले- उन्हें संसद में होना चाहिए

Abhay updhyay
12 Aug 2023 5:15 PM IST
रॉबर्ट वाड्रा: क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी प्रियंका? रॉबर्ट वाड्रा बोले- उन्हें संसद में होना चाहिए
x

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने पत्नी को चुनाव लड़ाने की वकालत की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रियंका को संसद में रहना चाहिए. उन्हें निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए. उनमें वो सभी गुण हैं जो एक अच्छे नेता में होने चाहिए. वह वहां अच्छा काम करेगी।' वह वहां रहने की हकदार है।' इसलिए मैं निश्चित तौर पर चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी इस पर विचार करे और उनके लिए बेहतर तैयारी करे.

स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि जहां भी नकारात्मक सोच वाले लोग होंगे, वे नकारात्मकता ही फैलाएंगे और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग संसद में भी हैं. उनके पास महिलाओं और बच्चों की बेहतरी के लिए काम करने वाला मंत्रालय है। फिर भी वह संसद में नकारात्मकता फैलाने के अलावा मणिपुर के बारे में क्या बात करती है। वो उस शख्स के बारे में कुछ कहते हैं जो है ही नहीं. मैं संसद से दूर रहता हूं।'

केन्द्र सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से संबंधित कोई भी बात तभी करता हूं जब सरकार मेरा नाम लेती है. इस सरकार को सत्ता में आए नौ साल हो गए हैं, जब भी सरकार किसी मुद्दे पर घिरी होती है तो हमेशा मेरा नाम लेते हैं। उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया. इसलिए मैं इसके खिलाफ लड़ूंगा।

देश की कई पार्टियों से कांग्रेस को अच्छा समर्थन मिला

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को देश की कई पार्टियों से अच्छा समर्थन मिला है और हम 2024 में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे। लोग देश में बदलाव और प्रगति चाहते हैं। उनके पास स्मृति ईरानी की बकवास सुनने का समय नहीं है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story