Begin typing your search above and press return to search.
State

पटना में आरजेडी की बैठक: संगठन चुनाव और सदस्यता बढ़ाने पर जोर

Tripada Dwivedi
24 Dec 2024 5:51 PM IST
पटना में आरजेडी की बैठक: संगठन चुनाव और सदस्यता बढ़ाने पर जोर
x

पटना। राष्ट्रीय जनता दल की बैठक में मंगलवार को संगठन के चुनाव और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई। आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा समय पर संगठन के चुनाव कराना था। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर स्थिति का विश्लेषण किया गया है और उसी के आधार पर निर्देश जारी किए गए हैं।

आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा कि हम इस पर विचार कर रहे हैं कि पार्टी के सदस्यों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाली सरकार आरजेडी की होगी।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में जिस तरह की टिप्पणी की गई है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन बीजेपी के लोगों को शर्म नहीं है।

Next Story