Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजद नेता तेजस्वी यादव ने दी चेतावनी! कहा-अगर भाजपा यूपी की तरह बिहार में नफरत फैलाने की कोशिश करेंगी तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा

Nandani Shukla
25 Nov 2024 1:49 PM IST
x

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को लेकर गंभीर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि-उत्तर प्रदेश में पुलिस के लोग अब गुंडा और मवाली बन गए हैं, जो कि एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उनका यह बयान उस वक्त आया जब उत्तर प्रदेश में पुलिस की भूमिका और उनके कामकाज को लेकर आलोचनाएं तेज हो गई हैं।

तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी न केवल नफरत फैला रही है, बल्कि देश को तोड़ने का भी प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि बीजेपी के इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य समाज में नफरत और विभाजन पैदा करना है, जिससे देश की एकता और अखंडता पर खतरा मंडरा रहा है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि यदि इस तरह की नफरत फैलाने की कोशिश बिहार में की गई, तो उनकी पार्टी और वह खुद इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे और इसका विरोध करेंगे।

इस बयान के जरिए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर सीधे निशाना साधा और चेतावनी दी कि बिहार में इस प्रकार के भेदभाव और नफरत के तत्वों को बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Next Story