Begin typing your search above and press return to search.
State

स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलने की घटना को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस की सहराना

Nandani Shukla
4 Dec 2024 12:48 PM IST
स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलने की घटना को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस की सहराना
x

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलने की घटना को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया-पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।

वहीं स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाये जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-बहुत दुखद है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजान होने चाहिए। जहां भी इस तरह के आयोजन हो वहां सुरक्षा मिलनी चाहिए।

वहीं दूसरी ओर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा-साथ स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने पर हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा और इस तरह के हमलों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। भगवान की कृपा से सुखबीर बादल को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं। मैं पंजाब पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमलावर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और सुखबीर बादल को बचा लिया। पंजाब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, पंजाब पुलिस आपको बताएगी।

Next Story