Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें भविष्य को लेकर क्या कहा?

Tripada Dwivedi
18 Dec 2024 12:32 PM IST
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें भविष्य को लेकर क्या कहा?
x

नई दिल्ली। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर घोषणा की। गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत के लिए क्रिकेटर के तौर पर यह उनका अंतिम दिन था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर मैं अब गेम से नहीं जुड़ा रहूंगा लेकिन किसी ना किसी तरह खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।

अश्विन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर कर भी संन्यास का एलान किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान का फैसला किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही, जो अविस्मरणीय पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे अहम दर्शकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा।


Next Story