Begin typing your search above and press return to search.
State

राजनाथ ने परिवार के साथ डाला वोट, राहुल ने की पूजा, यूपी की 14 सीटों पर पांच घंटे में 27.76 फीसदी मतदान

Neelu Keshari
20 May 2024 1:15 PM IST
राजनाथ ने परिवार के साथ डाला वोट, राहुल ने की पूजा, यूपी की 14 सीटों पर पांच घंटे में 27.76 फीसदी मतदान
x

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण में सुबह 7 बजे से छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर भी मतदान किया जा रहा है। राजनाथ सिंह और यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया। तो वहीं मतदान करने से पहले रायबरेली से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी ने रायबरेली के पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने लोगों से मुलाकात की और बच्चों को दुलारा।

राजनाथ सिंह ने सपरिवार डाला वोट

देश के रक्षामंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया। मतदाता करने के बाद राजनाथ सिंह ने देशवासियों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट जरूर डालें।

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से अपने प्रतिनिधियों का चयन करें। 14 लोकसभा क्षेत्रों, 21 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान

अमेठी - 27.20 फीसदी

कैसरगंज - 27.92 फीसदी

कौशांबी - 26.12 फीसदी

गोंडा - 26.68 फीसदी

जालौन - 26.97 फीसदी

झांसी - 29.82 प्रतिशत

फतेहपुर- 28.54 फीसदी

फैजाबाद - 29.05 फीसदी

बांदा - 29.25 फीसदी

बाराबंकी - 30.60 फीसदी

मोहनलालगंज - 28.52 फीसदी

रायबरेली- 28.10 फीसदी

लखनऊ - 22.11 फीसदी

हमीरपुर - 28.24 फीसदी

Next Story