Begin typing your search above and press return to search.
State

Rahul Gandhi Video: राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो किया जारी, मदद देने का वादा किया

Nandani Shukla
17 Dec 2024 12:08 PM IST
x

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को हाथरस के कोतवाली चंदपा इलाके के एक गांव में दुष्कर्म मामले की पीड़िता के घर जाकर उसके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद, राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को लोकसभा में बहुचर्चित चंदपा की बिटिया प्रकरण को उठाया और यूपी सरकार को घेरा।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो जारी किया, जिसमें परिवार अपना दर्द बयां कर रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा किया है।

राहुल गांधी ने वीडियो के साथ लिखा-हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं - इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे।

Next Story