Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मानहान‍ि मामले में राहुल गांधी ने सुलतानपुर कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए, अगली सुनवाई 12 अगस्‍त को

Tripada Dwivedi
26 July 2024 12:48 PM IST
मानहान‍ि मामले में राहुल गांधी ने सुलतानपुर कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए, अगली सुनवाई 12 अगस्‍त को
x

सुलतानपुर। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सुलतानपुर में मानहान‍ि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीतिक चाल चलकर उन्हें फसांया गया है। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्‍त को होगी। बता दें राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सुलतानपुर में मुकदमा चल रहा है।

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के विरुद्ध पांच साल पहले विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था जिसमें मुकदमा चलाया जा रहा है। परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया आरोप है कि 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था। इसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे। उनका यह बयान जस्टिस लोया की मृत्यु से संबंधित था जिसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शाह को क्लीन चिट दे दी गई थी।

परिवादी व दो गवाहों के बयान व साक्ष्यों के आधार पर राहुल गांधी को विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने आईपीसी की धारा 500 के तहत सुनवाई के लिए तलब किया तो उन्होंने 20 फरवरी को न्यायालय में पेश होकर जमानत करा ली थी। उन्हें पेशी तिथि पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी गई है। हालांकि, आरोपों पर जवाब देने के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। पिछली कुछ पेशियों पर न आने के कारण मजिस्ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाया। इस पर 2 जुलाई को राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने 26 जुलाई को पेश होने के लिए अवसर मांगा था।

Next Story