Begin typing your search above and press return to search.
State

राघव चड्ढा ने संसद में कहा- किसान मजबूरी में पराली जलाते हैं, जानें इस समस्या का क्या समाधान बताया

Tripada Dwivedi
3 Dec 2024 6:05 PM IST
राघव चड्ढा ने संसद में कहा- किसान मजबूरी में पराली जलाते हैं, जानें इस समस्या का क्या समाधान बताया
x

नई दिल्ली। संसद सत्र का आज सातवां दिन रहा। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद में बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण केवल दिल्ली का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह उत्तर भारत का एक बड़ा मुद्दा है, जिसे उत्तर भारत के स्तर पर ही सुलझाया जाना चाहिए।

राघव चड्ढा ने सबसे पहले पराली जलाने को वायु प्रदूषण का एक कारण बताया लेकिन यह भी कहा कि यह केवल एकमात्र कारण नहीं है। उन्होंने समझाया कि किसान मजबूरी में पराली जलाते हैं क्योंकि धान की फसल के बाद अगली फसल बोने से पहले उनके पास उसे साफ करने के लिए केवल 10 दिन का समय होता है।

इसके समाधान के रूप में राघव चड्ढा ने सरकार से अपील की कि हर किसान को 2500 रुपये प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाए, जिसमें 2000 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये पंजाब राज्य सरकार प्रदान करे। उनका कहना था कि इससे पराली जलाने की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो सकती है। यह एक अल्पकालिक उपाय हो सकता है, जिसे 3-4 साल तक आजमाया जा सकता है, जबकि दीर्घकालिक समाधान के रूप में फसल विविधीकरण की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

Next Story