Begin typing your search above and press return to search.
State

पुलिस और किसानों के बीच गरमागर्मी जारी! प्रदर्शनकारी किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़कर अपने विरोध का इज़हार किया

Nandani Shukla
2 Dec 2024 2:02 PM IST
x

नोएडा। दिल्ली की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़कर अपने विरोध का इज़हार किया। ये किसान नोएडा से चलकर दिल्ली कूच के तहत अपनी आवाज़ उठाने का प्रयास कर रहे थे, ताकि अपनी मांगों को सरकार के सामने रख सकें। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हैं, जो केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण, फसली उत्पादन की लागत और मुआवजों की बढ़ती दरों जैसी समस्याओं का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। इस दौरान किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने का प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया। प्रदर्शनकारी किसान बैरिकेड्स पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। यह प्रदर्शन दिल्ली कूच आंदोलन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाना है।

Next Story