Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राज्यसभा में हंगामा के चलते कार्यवाही स्थगित! सभापति और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक

Tripada Dwivedi
13 Dec 2024 12:24 PM IST
राज्यसभा में हंगामा के चलते कार्यवाही स्थगित! सभापति और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक
x

नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शुक्रवार को सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हंगामे के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर नाराज हो गए और उन्होंने नाराज होते हुए कहा कि आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उनके इस बयान पर विपक्ष की ओर से कड़ा जवाब आया। कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं, तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं।

यह घटना सरकार और विपक्ष के बीच बढ़ती खींचतान को दर्शाती है। जहां सरकार अपने कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है, वहीं विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर आक्रामक रुख अपनाया हुआ है।

Next Story