- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी का पिथौरागढ़...
पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा, चंपावत के मायावती आश्रम में नही ठहरेंगे पीएम मोदी जानिए वजह !
देहरादून। उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चंपावत के मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। वह पिथौरागढ़ की यात्रा के बाद बरेली होते हुए सीधे दिल्ली वापस लौटेंगे। पीएम मोदी आगामी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री के अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार, वह 12 अक्टूबर को दिल्ली से बरेली होते हुए अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचेंगे और यहां पूजा-अर्चना के बाद पिथौरागढ़ के चीन सीमा से सटे आदि कैलाश पहुंचेंगे। आदि कैलाश दर्शन के बाद प्रधानमंत्री भारत चीन सीमा पर बसे गूंजी में स्थानीय लोगों और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों से मिलेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय में वल्दिया स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री यहां से सीधे बरेली पहुंचेंगे और वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम नहीं करेंगे।