Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में ली खूब चुटकी, कहा - सपा वाले शहजादे अब बंगाल वाली बुआ की शरण में... ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है विपक्ष

Neeraj Jha
17 May 2024 12:39 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में ली खूब चुटकी, कहा - सपा वाले शहजादे अब बंगाल वाली बुआ की शरण में... ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा है विपक्ष
x


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खूब खूब चुटकी ली। उन्होंने कहा कि समाजवादी वाले शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली है। बंगाल वाली बुआ ने भी कहा है कि मैं बाहर से सपोर्ट करूंगी। उन्होंने कहा कि वहीं कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। इससे सपा वाले शहजादे का दिल टूट गया उनके दिल के सारे अरमां बह गए। दरअसल विपक्ष मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी उटपटांग खिचड़ी बना रहे हैं। उनका काम सिर्फ मुझे गाली देकर सो जाना है। उन्होंने कहा कि जनता को मोदी को गाली देने वाला नहीं क्षेत्र का विकास करने वाला सांसद चाहिए। उनका तो बस इतना ही मापदंड रह गया है कि मोदी को कितनी गाली दें। पीएम मोदी ने कहा कि देश में दमदार सरकार होती है तो फर्क भी साफ-साफ दिखता है। विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो यह बीजेपी ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि कमजोर सरकार का फोकस सिर्फ इतना ही रहता है कि किसी तरह उनकी गाड़ी चलती रहे। आज देश में मजबूत सरकार है।

Next Story