Begin typing your search above and press return to search.
State

कन्याकुमारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की, एक जून तक करेंगे ध्यान

Tripada Dwivedi
30 May 2024 6:42 PM IST
कन्याकुमारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की, एक जून तक करेंगे ध्यान
x

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के तहत शनिवार 1 जून को 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। जहां पर पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जाएंगे जहां पर ध्यान मंडपम में वह 1 जून तक ध्यान करेंगे।

पीएम मोदी आज से कन्याकुमारी के उसी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 1 जून तक ध्यान लगाएंगे, जहां पर स्वामी विवेकानंद ने तीन दिनों तक तपस्या करते हुए विकसित भारत का सपना देखा था।

यह जगह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है, जहां पर पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट आपस में मिलते हैं। यह क्षेत्र हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन स्थल है।

Next Story