Begin typing your search above and press return to search.
State

Veer Bal Diwas: प्रधानमंत्री मोदी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में लिया भाग

Nandani Shukla
26 Dec 2024 2:39 PM IST
Veer Bal Diwas: प्रधानमंत्री मोदी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में लिया भाग
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। यह एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है, जिसमें बच्चों को भारत के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आज हम तीसरे वीर बाल दिवस के आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। तीन साल पहले हमारी सरकार ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की थी। अब यह दिन करोड़ों देशवासियों के लिए, पूरे देश के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा का पर्व बन गया है। इस दिन ने भारत के कितने ही बच्चों और युवाओं को अदम्य साहस से भरने का काम किया है।

उन्होंने आगे कहा- 26 दिसंबर का वह दिन, जब हमारी साहिबजादों ने छोटी सी उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी। साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया और हर अत्याचार को सहा। जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने इसे पूरी वीरता से स्वीकार किया। उन्होंने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-वीर बाल दिवस का यह दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।

Next Story