Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेला' में 51,000 से अधिक युवाओं को दिया नौकरी का लेटर

Tripada Dwivedi
29 Oct 2024 11:53 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला में 51,000 से अधिक युवाओं को दिया नौकरी का लेटर
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया। बता दें रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज इस पावन दिन पर रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला जारी है। भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार की एक विशेष पहचान है। वहां की सरकार नौकरियां तो देती है लेकिन बिना खर्चे और बिना पर्ची के देती है। आज मैं हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं।

भारत ने हर नई तकनीक में किया प्रगति

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में नई तकनीकें आती थीं लेकिन भारत में हम उनका इंतजार करते थे, ये सोचकर कि ये दुनिया के पास आ गई है, हमारे पास कब आएगी। जो तकनीक पश्चिमी देशों में पुरानी और बेकार हो जाती थी, वो हमारे पास आ जाती थी। ये मानसिकता बना दी गई कि हमारे देश में आधुनिक तकनीक विकसित नहीं हो सकती। इस मानसिकता से कितना बड़ा नुकसान हुआ, भारत न सिर्फ आधुनिक विकास की दौड़ में पिछड़ गया बल्कि रोजगार के सबसे महत्वपूर्ण स्रोत भी हमसे दूर होने लगे। आधुनिक दुनिया में अगर रोजगार पैदा करने वाले उद्योग नहीं होंगे, तो रोजगार कैसे मिलेगा इसीलिए हमने देश को पिछली सरकारों की उस पुरानी सोच से मुक्त करने के लिए काम करना शुरू किया है। अंतरिक्ष क्षेत्र से लेकर सेमी कंडक्टर तक, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक, हमने हर नई तकनीक में प्रगति की है।

Next Story