Begin typing your search above and press return to search.
State
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी और सुब्रह्मण्य भारती के रिश्ते को बताया जीवंत कड़ी
Nandani Shukla
11 Dec 2024 2:48 PM IST
x
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-मेरे और सुब्रह्मण्य भारती के बीच एक जीवंत कड़ी है, एक आत्मिक कड़ी हमारी काशी भी है। मेरी काशी से उनका रिश्ता, काशी में बिताया गया उनका समय, ये काशी की विरासत का एक हिस्सा बन चुका है। वो काशी में ज्ञान प्राप्त करने आए और वहीं के होकर रह गए। उनके परिवार के कई सदस्य आज भी काशी में रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अपनी शानदार मूंछें रखने की प्रेरणा भी भारतीयार को काशी में रहते हुए मिली थीं। भारतीयार ने अपनी बहुत सी रचनाएं गंगा के तट पर काशी में रहते हुए लिखी थी इसलिए आज मैं उनके शब्द संकलन के इस पवित्र काम का काशी के सांसद के रूप में भी स्वागत करता हूं। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि महाकवि भारतीयार के योगदान को समर्पित एक चेयर की स्थापना BHU में की गई है।
Next Story