Begin typing your search above and press return to search.
State

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Tripada Dwivedi
25 Dec 2024 10:58 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
x

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर प्रेरणा देता रहेगा।

पीएम मोदी ने अटल जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे देश को एक नई दिशा देने वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने वाजपेयी के साथ अपने जुड़ाव को सौभाग्य मानते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और अन्य गणमान्य लोगों ने भी वाजपेयी के योगदान और उनकी अमर छवि को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Next Story