Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर! स्कूल और JNU में ऑनलाइन क्लास, बाहर जाने से बचें

Nandani Shukla
19 Nov 2024 11:18 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर! स्कूल और JNU में ऑनलाइन क्लास, बाहर जाने से बचें
x

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती ठंड और प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में समस्या आ रही है। दिल्ली के कोने-कोने में हवा जहरीली हो गई है। इसी को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है।

इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने गंभीर प्रदूषण और खतरनाक एक्यूआई स्तर का हवाला देते हुए 22 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है।

प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू है। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 को पार कर गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषण के बढ़ने के कारण एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह जहरीली हवा 40 सिगरेट के धुएं के बराबर है।

बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है और दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर ट्रैफिक पुलिस प्रतिबंधित वाहनों का चालान काट रही है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने के बाद केवल इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी और BS6 मानक वाले वाहनों को ही आने की अनुमति है।

Next Story