Begin typing your search above and press return to search.
State

आतंकी हमले में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, गोलियों से गूंज उठा इलाका

Nandani Shukla
23 Dec 2024 11:59 AM IST
आतंकी हमले में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, गोलियों से गूंज उठा इलाका
x

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से खबर सामने आई है। जहां खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गए है। जिसमें दो एके-47 और दो ग्लॉक पिस्टल भी मिले है।

यह घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे पूरनपुर कोतवाली इलाके में हरदोई ब्रांच नहर में घटी है। बता दें कि खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस को इनकी तलाश थी। पीलीभीत के पूरनपुर में तीनों आरोपियों की लोकेशन मिलने के बाद, पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस की मदद से सोमवार तड़के उन्हें घेर लिया। तीनों आरोपी बाइक पर जा रहे थे, तभी हरदोई ब्रांच नहर के पास पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई।

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने एके-47 और पिस्टलों से पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियों के निशान पाए गए हैं। मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपियों को सीएचसी पूरनपुर लाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान प्रताप सिंह (23), पुत्र स्वरूप सिंह, शाहनूर खुर्द कलानूर, जिला गुरदासपुर; वीरेंद्र सिंह (23), पुत्र रंजीत सिंह, ऐशबान थाना कलानूर और गुरविंदर सिंह (20), पुत्र गुरदेव सिंह, बुढिया कलानूर, गुरदासपुर, पंजाब।

Next Story