Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पुलिस ने सांसद जिया-उर-रहमान बर्क समेत सपा नेताओं को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर संभल जाने से रोका, लगा लंबा जाम

Tripada Dwivedi
30 Nov 2024 2:01 PM IST
पुलिस ने सांसद जिया-उर-रहमान बर्क समेत सपा नेताओं को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर संभल जाने से रोका, लगा लंबा जाम
x

-यूपी गेट पर कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

मोहसिन खान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के नेता संभल जाने को लेकर अड़े हुए हैं। आज शनिवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सपा नेताओं के दल को पुलिस ने रोक लिया। सपा के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और सांसद जिया उर्र रहमान बर्क दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक दिया गया है। इस दौरान दिल्ली हापुड़ रोड पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि 12:30 बजे के आस-पास जैसे ही सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो तुरंत ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था। करीब आधे घंटे के बाद तीनों सांसदों को पुलिस ने वापस कर दिया।

सपा सांसद हरेंद्र मलिक समाजवादी ने कहा कि पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया है और कह रहे हैं कि अधिकारी हमसे बात करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार, संसद सदस्य को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव से ऊपर माना जाना चाहिए।

सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने हमें रोका है। जब शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण किया जा रहा था तब तो यूपी पुलिस को धैर्य रखना चाहिए था। अब जब हम शांति की अपील करने और लोगों का हालचाल पूछने जा रहे हैं, तो वे हमें रोक रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि यूपी पुलिस हमें जबरन रोका और जाने नहीं दे रहे हैं। जनता को बहुत असुविधा हो रही है। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे कि वे किस तरह संविधान का अपमान कर रहे हैं। अब हम वापस दिल्ली जा रहे हैं और हम इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाएंगे।

वहीं बता दें कि आज सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को भी संभल जाने से रोका गया है। उनके आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे।

Next Story