Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संभल के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन से इलाके की निगरानी

Tripada Dwivedi
29 Nov 2024 11:05 AM IST
संभल के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन से इलाके की निगरानी
x

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा होने के बाद आज शुक्रवार को नमाज अदा की जाएगी। इसे लेकर पुलिस प्रशासन अर्लट है। साथ ही सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में भी सुनवाई है। इसे लेकर भी व्यापक तैयारी की गई है। स्थिति को देखते हुए दो कंपनी आरआरएफ और दो कंपनी पीएसी की लगाई गई हैं। वहां पर ड्रोन से निगरानी की जा रही हैं।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल और असमोली सर्किल के सात थानों की फोर्स को निगरानी में लगाया है। थाना प्रभारियों की अलग अलग समय पर ड्यूटी लगाई गई है। शहर में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। कहीं कोई भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पर्याप्त बल तैनात किया गया है। केवल अधिवक्ताओं को ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी। निगरानी के लिए ड्रोन, कैमरे, हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Next Story