Begin typing your search above and press return to search.
State

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी पर किया प्रहार! कहा-4 जून को पूरे बंगाल में खिलेगा कमल, रचा जाएगा इतिहास

Tripada Dwivedi
28 May 2024 6:29 PM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी पर किया प्रहार! कहा-4 जून को पूरे बंगाल में खिलेगा कमल, रचा जाएगा इतिहास
x

जादवपुर, पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जादवपुर में जनसभा को संबोधित कर कहा कि मैं बीते दो महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों में गया हूं, मैं लगातार देख रहा हूं कि इस बार TMC और इंडी गठबंधन वालों के बड़े-बड़े किले ध्वस्त होने वाले हैं। 4 जून को पूरा बंगाल बड़ी संख्या में कमल खिलाने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को नया इतिहास रचा जाएगा और वो इतिहास होगा फिर एक बार मोदी सरकार।

पीएम मोदी ने कहा कि TMC वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, वे सिर्फ गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, TMC के पास देश के लिए कोई विजन है क्या? TMC सिर्फ वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ काम नहीं कर सकती। TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहती है जिससे उनकी दुकान चल सके। यहां पर संदेशखाली जैसी घटना आम है जो TMC सरकार कभी कानून और व्यवस्था जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती, उसे सजा देना जरूरी है TMC की पॉलिटिक्स, रक्ताकटो पॉलिटिक्स है के लिए TMC करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है। TMC की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोट बैंक के लिए है।

Next Story