Begin typing your search above and press return to search.
State

पीएम मोदी की आज से 4 सितंबर तक ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर

Tripada Dwivedi
3 Sept 2024 11:36 AM IST
पीएम मोदी की आज से 4 सितंबर तक ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ब्रुनेई और सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर पीएम मोदी 4 सितंबर तक ब्रुनेई के दौरे पर रहेंगे। बता दें यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की उस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

अपनी यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि अगले दो दिनों में मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर का दौरा करूंगा। इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान भारत का इन देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत-ब्रुनेई दारुस्सलाम राजनयिक संबंधों ने 40 शानदार वर्ष पूरे कर लिए हैं। मैं महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मिलने के लिए उत्सुक हूं। सिंगापुर में मैं राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली ह्सियन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग के साथ बातचीत करूंगा। हम प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।

Next Story