- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महाराष्ट्र में भारी...
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द
पुणे। महाराष्ट्र में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पुणे दौरा रद्द हो गया है। बता दें महाराष्ट्र के कई शहरों में आज भारी बारिश का रेड अर्लट जारी किया गया है। पीएम मोदी गुरुवार को पुणे मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही वह 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले थे। इस परियोजना पर 850 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। पीएम मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की 10,400 करोड़ रुपये की विभिन्न पहलों का शुभारंभ करने वाले थे। ये पहल ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, ट्रक और कैब चालकों की सुरक्षा और सुविधा, स्वच्छ गतिशीलता और एक टिकाऊ भविष्य पर केंद्रित है।
वहीं भारी बारिश के कारण पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। सड़कों पर जलभराव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है।