- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी 28 अक्टूबर...
पीएम मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात का करेंगे दौरा, 4800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अमरेली जिले में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों में करीब 1600 विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री जल आपूर्ति विभाग की 705 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें अमरेली जिले में गगाडियो नदी पर 35 करोड़ रुपये की लागत से बने भारतमाता सरोवर का उद्घाटन भी शामिल है। इसके साथ ही वे पिट रिचार्ज, बोर रिचार्ज और वेल रिचार्ज की 1000 परियोजनाओं का उद्घाटन और जल संसाधन विभाग के तहत 20 करोड़ रुपये की 590 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 2800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, रेलवे विभाग के तहत 1094 करोड़ रुपये की लागत से भुज-नलिया आमान परिवर्तन परियोजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।