Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

G20 Summit Barzil: 5 दिनों में 3 देश का दौरा करेंगे PM Modi, 56 साल बाद गुयान जा रहा भारत

Nandani Shukla
13 Nov 2024 9:00 AM IST
G20 Summit Barzil: 5 दिनों में 3 देश का दौरा करेंगे PM Modi, 56 साल बाद गुयान जा रहा भारत
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर तक देश के यात्रा के लिए रवाना होने वाले है। इसी दौरान वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील भी जाएंगे । विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर 2024 तक नाइजीरिया, रियो डी जेनेरियो और गुयाना का दौरा करेंगे। यह पीएम मोदी की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी और 17 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा- नाइजीरिया के संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 16-17 नवंबर 2024 तक नाइजीरिया का दौरा करेंगे। यह 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी।

आपको बता दें कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षी करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा करेंगे.

Next Story